आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि इंस्टाग्राम या WhatsApp स्क्रॉल करते हुए आपकी नज़र एकदम से आपके किसी दोस्त के डिस्प्ले पिक्चर पर पड़ी हो और उसकी डीपी गायब हो.आजकल किसी से नाराज होने पर DP हटाने का मानो जैसा फैशन सा चल गया है.लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे बहुत ही साइंटिफिक और मानसिक कारण हैं. जानिए इसके बारे में 'ज्ञान ध्यान' के इस एपिसोड में.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी