scorecardresearch
 
Advertisement
जापान ने सालों से ज़हरीला पानी क्यों इकट्ठा कर रखा था?: ज्ञान ध्यान, Ep 792

जापान ने सालों से ज़हरीला पानी क्यों इकट्ठा कर रखा था?: ज्ञान ध्यान, Ep 792

24 अगस्त 2023 को जापान ने सालों से स्टोर किया हुआ पानी पैसिफिक ओशियन में छोड़ना शुरू किया. और ये पानी सामान्य नहीं है और ना ही सामान्य मात्रा में है. एक मिलियन मीट्रिक टन पानी न्यूक्लियर कचरा कहा जा रहा है और ये भी कि समुद्र को भी जहरीला कर सकता है. अब यहाँ से कई सवाल उठे. पहले तो ये कि ये पानी आया कहाँ से और जापान इसे क्यों इतने सालों से स्टोर किये हुए है. और सवाल ये भी कि इसे समुद्र में छोड़े जाने के नुकसान जानते हुए भी इसकी अनुमति कैसे मिली? इन्हीं सारे सवालों के जवाब सुनिए इस पॉडकास्ट में. 

साउंड मिक्स - कपिल देव सिंह 

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान