scorecardresearch
 
Advertisement
इस तरह की भाषा का इस्तेमाल क्यों कर रहा है GROK AI? ज्ञान ध्यान

इस तरह की भाषा का इस्तेमाल क्यों कर रहा है GROK AI? ज्ञान ध्यान

21वीं शताब्दी की सबसे महत्वपूर्ण तकनीक AI, जिसमे रोज़मर्रा के तौर पर तरक्की हो रही है. वहीं हर एक दिन नए AI आ जाते हैं. इसी AI रेस का नया-नवेला भागीदार ग्रोक AI काफी चर्चा में हैं. वजह ये है कि हाल ही में ग्रोक ने एक यूजर के साथ बातों-बातों में बड़ी ख़ास भाषा का इस्तेमाल किया. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल AI की दुनिया में तो पहली बार देखा गया है. आज के ज्ञान ध्यान में जानेंगे कि ग्रोक ऐसी भाषा का इस्तेमाल क्यों कर रहा है? बाकी AI के मुक़ाबले ग्रोक कैसे अलग है? और आने वाले समय में ग्रोक में और क्या बदलाव आएंगे?

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान