एप्पल कम्पनी टेक्नोलॉजी के मामले में दिग्गज है लेकिन प्राइस के मामले में भी ये सबसे ऊपर आती है. इसके iPhones की क़ीमत लाख रुपये से भी ऊपर रहती है लेकिन यही कीमत दूसरे देशों में कम रहती है तो ऐसा क्यों? और ऐसा क्या ख़ास है iPhones में जो ये इतने महंगे हो जाते हैं. सुनिए 'ज्ञान-ध्यान' में अमन गुप्ता के साथ.
कैसे पहचानें कि कोई वीडियो फेक है या रियल?: ज्ञान ध्यान, Ep 850