scorecardresearch
 
Advertisement
इंटरनेशनल ट्रेड के लिए क्यों होता है सिर्फ डॉलर का इस्तेमाल? : ज्ञान ध्यान, Ep 289

इंटरनेशनल ट्रेड के लिए क्यों होता है सिर्फ डॉलर का इस्तेमाल? : ज्ञान ध्यान, Ep 289

कभी सोचा है कि जब सरकार अरबों-खरबों का व्यापार करती है तो उसका भुगतान डॉलर में ही क्यों किया जाता है? क्यों दूसरे देशों की करेंसी अमेरिकी डॉलर को टक्कर नहीं दे पाती और भारतीय करंसी वर्ल्ड करंसी को भूटान नेपाल जैसे देशों में क्यों स्वीकार किया जाता है? सुनिए आज के 'ज्ञान-ध्यान' में खुशबू कुमार के साथ. 

 

अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान