कहां पैसा देना है और कहां जेब बंद रखनी है ये बहुत ज़रूरी सवाल है. इसी जुगत से ही एक सवाल अक्सर उठता है कि जब हम रोड टैक्स दे रहे हैं तो टोल टैक्स क्यों दें? ऐसे में ये सवाल भी ज़रूरी है कि दोनों टैक्स का मतलब क्या है और ये दोनों एक-दूसरे से कितने अलग है? सुनिए इन सवालों के जवाब ‘ज्ञान ध्यान’ में
कोका कोला के चलते क्रिसमस में लाल रंग हुआ पॉपुलर?: ज्ञान ध्यान
फडणवीस का एंटी अर्बन नक्सल बिल UAPA से कितना अलग?: ज्ञान ध्यान