भड़के प्रदर्शन को कंट्रोल करने के लिए पुलिस अक्सर कई हथियारों का इस्तेमाल करती है. तेज पानी की बौछार मारने वाली वाटर कैनन. सांय सांय की आवाज करते तेजी से पड़ने वाले डंडे और आंखों से पानी ला देने वाली आंसू गैस. मगर क्या आपने कभी सोचा कि सिर्फ भीड़ को रोकने के इरादे से चलाए गए ये हथियार इंसान को किस हद तक नुकसान पहुंचा सकते हैं? सुनिए क्राउड कंट्रोल हथियारों के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स ज्ञान ध्यान में.
राज्यसभा के चेयरमेन को हटाने का प्रोसेस क्या है?: ज्ञान ध्यान