scorecardresearch
 
Advertisement
इस देश ने क्यों निकाला 700 हाथियों को मारने का सरकारी आदेश?: ज्ञान ध्यान

इस देश ने क्यों निकाला 700 हाथियों को मारने का सरकारी आदेश?: ज्ञान ध्यान

नामीबिया जो दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका में स्थित है, इस समय अपने इतिहास के सबसे खराब सूखे का सामना कर रहा है. लगभग 1.4 मिलियन लोग, जो कि देश की आधी जनसंख्या है, इस समय खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं. इस सूखे के कारण फसल उत्पादन और पशुपालन पर बुरा असर पड़ा है, लोग भूख-प्‍यास से तड़प रहे हैं. अनाज के गोदाम खाली हो चुके हैं. इस संकट से बचने के लिए नामीबिया ने क्या रास्ता निकाला है, सुनिए 'ज्ञान ध्यान' में

प्रोड्यूस- कुंदन
साउंड मिक्स- नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान