scorecardresearch
 
Advertisement
ममता कुलकर्णी कैसे बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर?: ज्ञान ध्यान

ममता कुलकर्णी कैसे बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर?: ज्ञान ध्यान

कुंभ में अक्सर देखने को मिलता है जब अखाड़ों में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में युवा से लेकर बुज़ुर्ग पहुंचते हैं और दुनियावी ज़िंदगी के रंगों को त्यागकर भगवे लबादे को ओढ़ लेते हैं. 90s की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी भी हाल ही में इस वेशभूषा में देखी गईं, उनका पट्टाभिषेक हुई और उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया. लेकिन इससे ये सवाल उठता है कि आखिर ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े में शामिल क्यों हुईं? ये पट्टाभिषेक होता क्या है? और इस के अलावा जब भी कोई संन्यासी बनता है तो कौन से प्रोसेस का पालन किया जाता है? आज जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब ज्ञान ध्यान में

प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: रोहन भारती

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान