भारतीय महिला पहलवान विनेश फौगाट को बढ़े हुए वजन की वजह ओलंपिक में मेडल गवांना पड़ गया मैच से पहले जब विनेश का वजन किया गया तो उनका वजन वेट कैटेगरी से 100 ग्राम अधिक निकला और विनेश मुकाबला से बाहर हो गई. जो विनेश गोल्ड की दावेदार मानी जा रही थी, अब किसी भी मेडल की हकदार नहीं रही, ओलंपिक के किन खेलों में वजन के नियम लागू होते हैं, सुनिए 'ज्ञान ध्यान' में.
साउंड मिक्स- सचिन द्विवेदी