scorecardresearch
 
Advertisement
क्यों 'फ़ादर्स डे' का पुरुषों ने ही किया था पहला विरोध?: ज्ञान-ध्यान, Ep 486

क्यों 'फ़ादर्स डे' का पुरुषों ने ही किया था पहला विरोध?: ज्ञान-ध्यान, Ep 486

हर साल दुनिया भर में पिताओं को सम्मान देने के लिए जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. ये दिन अपने जीवन में पिता की मेहनत और संघर्ष को सलाम करने का दिन है. लेकिन इसकी शुरुआत कबसे हुई? किसने सबसे पहले फ़ादर्स डे मनाया और कब से इस दिन को अमेरिका ने नेशनल हॉलीडे घोषित किया? सुनिए 'ज्ञान-ध्यान' में अमन गुप्ता के साथ. 

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान