देश में अनमैरिड कपल्स को लेकर अक्सर कई गलतफहमियां फैलाई जाती हैं. होटल में ठहरने से लेकर सार्वजनिक जगहों पर समय बिताने तक, समाज की बंदिशों और पुलिस की दखलअंदाजी को लेकर कई सवाल उठते हैं. क्या सच में पुलिस होटल में रेड डालकर अविवाहित जोड़ों को गिरफ्तार कर सकती है? संविधान में इस पर क्या अधिकार दिए गए हैं? होटल में अविवाहित कपल्स का रुकना क्या गैरकानूनी है? क्या पार्क में साथ बैठना अपराध है? पुलिस अगर पूछताछ करे तो क्या करें? आज के ज्ञान ध्यान में हम इन्हीं सवालों के जवाब तलाशेंगे.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह
37 साल तक दिल्ली के पास क्यों नहीं था मुख्यमंत्री?: ज्ञान ध्यान
ख़राब होने पर खुद को कैसे ठीक कर सकते हैं Xenobots?: ज्ञान ध्यान