देश के राष्ट्रगान को लेकर आज़ादी के बाद इतने सालों में कई विवाद उठते रहे हैं और लोगों पर इसके अपमान को लेकर कड़ी कार्रवाई भी की जा चुकी हैं. कुछ मुद्दे इतने गरमाये की सुप्रीम कोर्ट को दखल देनी पड़ी, जैसे साल 2016 में सिनेमा घरों में राष्ट्रगान बजाने और उस पर सभी को खड़े होने का नया कानून बना दिया गया. बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री पर राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप लगे. लेकिन राष्ट्रगान के समय जिनका पालन करना चाहिए वो नियम हैं क्या? और राष्ट्रगान किन मौकों पर बजाया जाना अनिवार्य है? इन नियमों का पालन ना करने पर क्या एक्शन लिया जा सकता है? जानेंगे 'ज्ञान ध्यान' में.
भारत के विमान रोकने से पकिस्तान की होगी जेब हल्की : ज्ञान ध्यान
सिंधु जल संधि ख़त्म हुई तो पाक़िस्तान को क्या नुक़सान होगा: ज्ञान ध्यान
आपके बच्चों की ऑनलाइन दुनिया क्या वाकई सेफ़ है?: ज्ञान ध्यान