ओडिशा भारत के उन राज्यों में से एक है जहां हर साल तूफान आता ही आता है. वैसे तो तूफान जब आता है तो तटीय राज्यों पर ही इसका सबसे ज्यादा असर दिखता है. लेकिन ओडिशा तूफानों को हर साल झेलता है. किसी भी तूफान का सबसे ज्यादा असर यहीं पड़ता है. ओडिशा सरकार की एक रिपोर्ट बताती है कि 100 साल में यहां 260 से ज्यादा तूफान आए हैं.लेकिन ओडिशा में ऐसा क्या है जो यहां हर साल तूफान आते हैं? और हर साल तूफान झेलने के बाद ओडिशा तूफान झेलने के बाद भी फिर से कैसे उठ खड़ा हो जाता है? मिलेंगे इन्हीं सवालों के जवाब ‘ज्ञान ध्यान’ में.
सूरज की चमक को मात देगा ISRO का Proba-3 Mission?: ज्ञान ध्यान
नेगेटिव कंटेंट देखने की आदत कैसे कर रही हैं आपको बीमार?: ज्ञान ध्यान