भारत के झंडे में चार रंग होते हैं, केसरी, सफ़ेद, हरा और नीला. ये सभी रंग प्रतीक हैं, भारत की संस्कृती, समाज और इतिहास के… हर झंडे की यही कहानी है. अब अरब देशों के झंडों को ही उठा कर देख लीजिए, कमोबेश सभी झंडे एक जैसे ही दिखते हैं, लाल, काला, सफ़ेद और हरा ये चार लगभग मीडिल ईस्ट देशों के सभी झंडों में पाए जाते हैं. लेकिन इसमें एक फ़न फ़ैक्ट है कि इस तरह का पहला झंडा एक अंग्रेज़ ने बनाया था. लेकिन ये चार रंग ही क्यों होते हैं, हर रंग क्या कहता है और कैसे इसकी शुरुआत हुई, इन सभी सवालों का जवाब देंगे आज के 'ज्ञान ध्यान' में
प्रड्यूस- कुंदन
साउंड मिक्स- कपिल देव सिंह
भारत के विमान रोकने से पकिस्तान की होगी जेब हल्की : ज्ञान ध्यान
सिंधु जल संधि ख़त्म हुई तो पाक़िस्तान को क्या नुक़सान होगा: ज्ञान ध्यान
आपके बच्चों की ऑनलाइन दुनिया क्या वाकई सेफ़ है?: ज्ञान ध्यान