scorecardresearch
 
Advertisement
अमेरिका का FCPA और FEPA Act क्या है जिसके तहत Gautam Adani पर लगे आरोप?: ज्ञान ध्यान

अमेरिका का FCPA और FEPA Act क्या है जिसके तहत Gautam Adani पर लगे आरोप?: ज्ञान ध्यान

अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने देश के बड़े बिज़नेसमैन, गौतम अडानी पर और उनके साथ काम करने वाले सात और लोगों पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के बाद राहुल गांधी एक बार फिर गौतम अडानी को आड़े हाथों लिया और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की. पर आप क्या जानते हैं कि गौतम अडानी पर अमेरिका के किन कानूनों के तहत आरोप लगाए गए हैं. इन कानूनों का नाम है Foreign Corrupt Practices Act (FCPA) और Foreign Extortion Prevention Act (FEPA). इन कानूनों के प्रवधान क्या है और क्यों अडानी इसकी चपेट में आ गए. सुनिए ‘ज्ञान ध्यान’ में

प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान