scorecardresearch
 
Advertisement
मास्टरपीस और मामूली आर्ट के बीच का फ़र्क क्या है?: ज्ञान ध्यान, Ep 805

मास्टरपीस और मामूली आर्ट के बीच का फ़र्क क्या है?: ज्ञान ध्यान, Ep 805

फ्रेंच आर्टिस्ट हुए एडगर डेगास, कहते हैं कि आर्ट वो नहीं होता जो आप देखते हैं, आर्ट वो है जो आप लोगों को दिखाते हैं… ये बात आर्ट के किसी भी फ़ॉर्म के लिए सही है, चाहे वो कोई पेंटिंग हो, कोई मूर्ति, कोई गाना या फिर कोई कविता…आर्ट की कीमत भी ऐसे ही तय होती है. देखने वाले को जो बात समझ आ गई, उसकी कीमत भी वो वैसी लगा देगा लेकिन इसके अलावा भी कुछ बातें होती हैं जिससे आर्ट की कीमत तय होती है. वो क्या हैं और कैसे ये तय होता है कि कोई पीस कालजयी है या मामूली, सुनिए गर्वित श्रीवास्तव से 'ज्ञान ध्यान' में.

प्रोड्यूसर- कुंदन कुमार
साउंड मिक्स- नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान