scorecardresearch
 
Advertisement
वैज्ञानिकों ने नदी में ऐसा क्या खोजा जिससे भारत की कमाई बढ़ सकती है?:ज्ञान ध्यान, Ep 852

वैज्ञानिकों ने नदी में ऐसा क्या खोजा जिससे भारत की कमाई बढ़ सकती है?:ज्ञान ध्यान, Ep 852

बचपन में पीरियोडिक टेबल सबने पढ़ी होगी, खास कर उन्होंने और ध्यान से जिन्हे इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज तक का सफर करना था. कुछ लोग तब भी सवाल उठाते थे और अब भी कि जिन्हें इनकी जीवन में क्या उपयोगिता है? एक खबर आई है जो ऐसे लोगों को और ज्यादा ग़लत साबित करेगी और बताएगी कि पीरियोडिक टेबल में मौजूद एक ऐसे मेटल को ढूंढा है कि देश मालामाल हो सकता है ये मेटल इतना कीमती है. और इसे आईआईटी के उन्ही विद्यार्थियों, शोधार्थियों ने ढूंढा है जिन्हें कक्षा 12 में पीरियोडिक टेबल याद थी. जानिए ‘टैंटलम’ नाम के इस मेटल के बारे में इस इस एपिसोड में.

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान