scorecardresearch
 
Advertisement
हाउस-अरेस्ट क्या है, इसके नियम-कानून और गिरफ्तारियों से कितने अलग हैं?: ज्ञान ध्यान, Ep 955

हाउस-अरेस्ट क्या है, इसके नियम-कानून और गिरफ्तारियों से कितने अलग हैं?: ज्ञान ध्यान, Ep 955

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगाव केस में आरोपी गौतम नवलखा को एनआईए का 1.64 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने को कहा है.  ये बकाया गौतम नवलखा को हाउस अरेस्ट में रखने के दौरान खर्च हुई है. एनआईए ने नवलखा के हाउस अरेस्ट के दौरान जो पैसे खर्च हुए थे उसके भुगतान की मांग की थी. यह लाइन सुनकर आपको खटका जरूर होगा की ये हाउस अरेस्ट क्या है, जिसमे इतने रुपये खर्च हो गए? ये आम गिरफ्तारी से कितना अलग होती है? सुनिए 'ज्ञान ध्यान' में गर्वित से.
रिसर्च - उद्देश्य
साउंड मिक्स- नितिन रावत 

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान