कई बार अगर किसी की शर्ट का कलर अच्छा लग जाए तो भी मन करता है कि शर्ट स्वैप हो जाए. मगर क्या आप जानते हैं कि कई देश आपस में अपनी करेंसी यानि करेंसी स्वैप करते हैं? जी हां बिलकुल. सुनने में अजीब लगता है न? मगर असल में उतना अजीब नहीं है बस एक बार समझना पड़ेगा कि ये होता क्या है? देश क्यों इसका इस्तेमाल करते हैं और आखिर ये कितने हद तक फायदेमंद होता है? सुनिए 'ज्ञान ध्यान' में.
राज्यसभा के चेयरमेन को हटाने का प्रोसेस क्या है?: ज्ञान ध्यान