scorecardresearch
 
Advertisement
सरेआम होती हिंसा को रोकने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाते लोग?: ज्ञान ध्यान

सरेआम होती हिंसा को रोकने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाते लोग?: ज्ञान ध्यान

आपने अक्सर सुना होगा कि भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता. अक्सर सुना होगा कि जब 4 आदमी मिलकर किसी जगह तोड़फोड़ कर रहे तो जल्द ही वो 4 से 14 हो सकते हैं. अकेला आदमी सामाजिक पाबंदियों को तोड़ने से घबराता है लेकिन भीड़  बेकाबू हो जाती है.दूसरी ओर एक और चीज़ देखने को मिलती है कि अक्सर सड़क पर हिंसा हो रही होती है और पास खड़ी भीड़ कुछ नहीं करती बल्कि खड़ी-खड़ी पूरी घटना को घटते हुए देखती रहती है.मनोवैज्ञानिक कहते है कि ऐसा Byestander Effect के कारण होता है. तो आज के एपिसोड मे आपको बताते हैं कि दरअसल ये Byestander Effect  होता क्या है? ये काम कैसे करता है और इसके पीछे के कारण क्या हैं?  

प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: सचिन द्विवेदी

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान