AQI 999 से ऊपर नहीं जाता, AQI का उद्देश्य लोगों को एयर क्वालिटी की जानकारी देना है, 999 से ऊपर के प्रदूषण स्तर को "गंभीर" श्रेणी में माना जाता है, जिसमें वायु स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक होती है. इससे अधिक प्रदूषण होने पर भी, यह तकनीकी रूप से 999 तक सीमित रहता है, ऐसा क्यों हैं, सुनिए 'ज्ञान ध्यान' में.
साउंड मिक्स- नितिन रावत
रेवड़ी मिठाई का महाभारत और मुग़ल से क्या रिश्ता है?: ज्ञान ध्यान