मौत... मौत का ज़िक्र आते ही ज़हन में उभरते हैं रोते हुए चहरे, उदासी, मातम, औऱ ख़ून… और इसी के इर्द गिर्द हमारा इमैजिनेशन भागता दौड़ता है। मौत अपने की हो या पराए की, सुनकर चेहरे पर संजीदगी आ जाती है। आंखें उदासी से भर जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मौत ऐसी भी होती है जिसमें मरने वाला मुस्कुराता है। उस मुस्कुराहाट के अलावा बाकी सारी बातें वैसी हो होती हैं, बस इंसान जो मर रहा होता है, उसके चहरे पर हंसी होती है… इसे कहते हैं स्माइलिंग डेथ। ये एक तरह का क्रश सिंड्रोम भी कहा जाता है। जानना चाहते हैं आप क्या होती है स्माइलिंग डेथ... क्यों दर्द में डूबा हुए शख्स के लबों पर मु्स्कुराहाट होती है। इसका इतिहास क्या है और वजह क्या है। चलिए आज के ज्ञान ध्यान में बात इसी स्माइलिंग डेथ की करते हैं...
साउंड मिक्स- सौरभ कुकरेती
कोका कोला के चलते क्रिसमस में लाल रंग हुआ पॉपुलर?: ज्ञान ध्यान