थार केवल कार नहीं है. ये दरअसल रेगिस्तान है. जो दुनिया के सबसे बंजर इलाकों में से एक है. थार राजस्थान के अलावा पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रान्तों में फैला है. और ये पूरा इलाका है दो लाख स्क्वायर किलोमीटर का. ये दुनिया का 20वां सबसे बड़ा रेगिस्तान और नौवा सबसे बड़ा गर्म रेगिस्तान है. यहां पानी की किल्लत की वजह से बारहों मास बंजर वाली स्थिति रहती है. लेकिन जलवायु परिवर्तन की वजह से भारत के थार रेगिस्तान में भारी परिवर्तन देखने को मिल सकता है. स्टडी तो यहां तक कहती है कि सदी के अंत तक ये पूरा इलाका हरा भरा क्षेत्र बन सकता है. जी, एकदम सही सून रहे हैं आप. थार की बंजर भूमि हरी भरी हो जाएगी. अर्थ फ्यूचर नाम की एक पत्रिका में ये रिसर्च प्रकाशित हुआ है. इस रिसर्च में और क्या कहा गया है? क्यों रेगिस्तान हरा भरा हो सकता है? सुनिए 'ज्ञान ध्यान' में.
कैसे पहचानें कि कोई वीडियो फेक है या रियल?: ज्ञान ध्यान, Ep 850