scorecardresearch
 
Advertisement
क्या है कंस्ट्रक्शन का प्री फैब तरीका जिससे प्रदूषण कम हो सकता है?: ज्ञान-ध्यान, Ep 606

क्या है कंस्ट्रक्शन का प्री फैब तरीका जिससे प्रदूषण कम हो सकता है?: ज्ञान-ध्यान, Ep 606

डेवलपमेंट कितना भी जरूरी हो, अपने साथ एक कीमत ले कर आता है. अभी कुछ ही दिन पहले कॉप 27 की बैठक हुई. क्लाइमेट चेंज से जुड़े तमाम मुद्दे उठे. एक ऐसी दुनिया में जहां सभी महाशक्ति बनने की होड़ में हों, वहां क्लाइमेट और प्रदूषण पर बातचीत सबको बोरिंग लगने लगती है. खैर ये तो बड़े लेवल पर बात हो गई. अगर मैं आपसे ये कहूँ कि हमारे घरों के कंस्ट्रक्शन भी प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं तो क्या आप मानेंगे. आप न भी मानें तो ये हक़ीक़त है. छोटे से घर से लेकर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों तक, प्रदूषण को कुछ कम नहीं बल्कि बढ़ा ही रहे हैं. ऐसे में सोल्यूशन के तौर पर एक तरीके की बात हो रही है कि प्री-फैब तरीके से निर्माण हो? क्या है ये और ये पारंपरिक तरीके से निर्माण से कैसे अलग है? सुनिए ‘ज्ञान-ध्यान’ में शुभम तिवारी से.

रिसर्च, स्क्रिप्ट & प्रोडक्शन ~ रोहित अनिल त्रिपाठी
साउंड मिक्सिंग ~ नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान