scorecardresearch
 
Advertisement
नई 'CAR-T सेल्स थेरेपी' क्या है जो कैंसर के इलाज में कारगर मानी जा रही है: ज्ञान ध्यान, Ep 909

नई 'CAR-T सेल्स थेरेपी' क्या है जो कैंसर के इलाज में कारगर मानी जा रही है: ज्ञान ध्यान, Ep 909

कैंसर वो बीमारी है जिसका नाम सुनते ही बड़े बड़ों के पसीने छूट जाते हैं. वजह यही है कि एक तो इस बीमारी के बारे में अक्सर तब पता चलता है जब बहुत देर हो चुकी होती है और दूसरा ये कि इसका इलाज आसान नहीं है. हालांकि दशकों से साइंटिस्ट्स इसके इलाज के तरीकों पर काम कर रहे हैं और जैसे ही इसमें थोड़ी बहुत डेवलपमेंट होती है, तुरंत ये ख़बर बन जाती है. ऐसी ही एक तकनीक पिछले कुछ सालों से लगातार ख़बरों में आ रही है. जिसका नाम है, टी सेल थेरेपी. कैंसर ठीक करने के पुराने तरीकों से अलग ये नयी थेरेपी क्या है? अबतक इस्तेमाल किए जाने वाले इलाज के तरीके कैसे हैं? किस तरह के कैंसर पर ये थेरेपी काम करती है? जानेंगे इस सब सवालों के जवाब आज के ज्ञान ध्यान में.

रिसर्च: निशांत तिवारी
साउंड मिक्स: सौरभ कुकरेती

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान