साल 1969 में नील आर्मस्ट्रॉन्ग और बज़ ऑल्ड्रिन ने चांद पर अपने क़दम रखे. उनके साथ माइकल कॉलिंस भी इस यात्रा में शामिल थे. इन तीन अंतरिक्षयात्रियों के चाँद पर जाने और वहां से वापस लौटने की कहानी बड़ी इंटरेस्टिंग है. एक ज़रा सी चूक इन तीनों लोगों की जान ले सकती थी. लेकिन ये सब सही सलामत वापस धरती पर लौटे. कितना चैलेंजिंग रहा ये सब, प्रशांत महासागर में इनकी लैंडिंग क्यों करवाई गई और तीन हफ़्ते तक इन्हें अलग-थलग क्यों रखा गया, सुनिए 'ज्ञान ध्यान' के इस एपिसोड में कुमार केशव से.
कैसे पहचानें कि कोई वीडियो फेक है या रियल?: ज्ञान ध्यान, Ep 850