दिसम्बर 2022 की बात है. एक महिला न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए फ्लॉइट में बैठती है. उसी फ्लॉइट में उसी के बगल में बैठे एक आदमी ने पहले खूब शराब पी, फिर महिला को अनाप शनाप कहने लगा और फिर उस महिला पर पेशाब कर दिया. इतना सब होने के बाद भी उस आदमी के ऊपर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई. उसने माफी मांगी और चलता बना। बाद में जब मामले ने टूल पकड़ा तब एयर इंडिया ने उसे एक महीने के लिए बैन किया.महिला ने कम्पलेन नहीं किया था सो पुलिसिया कार्रवाई भी नहीं हुई। हालाकि बाद में पुलिस ने एयर इंडिया के कम्पलेन पर कार्रवाई शुरू की.लेकिन सवाल है कि फ्लॉइट में बदसलूकी को लेकर नियम क्या हैं? क़ानून इस संदर्भ में क्या कहता है? और क्या बदसलूकी करने के बाद बच जाना इतना ही आसान है. सुनिए 'ज्ञान-ध्यान' में.
साउंड मिक्सिंग- सचिन द्विवेदी
क्या है पानी का रंग, बेरंग है तो क्यों है? ज्ञान-ध्यान,Ep 671