scorecardresearch
 
Advertisement
चीनी सैनिकों के छक्के छुड़ाने वाले स्पेशल फ्रंटियर फोर्स को जानिए

चीनी सैनिकों के छक्के छुड़ाने वाले स्पेशल फ्रंटियर फोर्स को जानिए

भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव पर कोई फुल स्टॉप नहीं लग रहा. 31 अगस्त को भारतीय सेना की तरफ से एक बयान आया है जिसमें बताया गया कि 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात को चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया है. कहा जा रहा है कि चीनी सैनिकों की चाल को नाकाम करने वाली इंडियन आर्मी नहीं बल्कि भारत की सीक्रेट फोर्स स्पेशल फ्रंटियर फोर्स यानी SFF थी. तो आज के ज्ञान-ध्यान में प्रतीक वाघमारे से जानेंगे कि क्या है ये SFF और किन ऑपरेशेंन्स को ये अंजाम देते हैं?

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान