इनकम टैक्स विभाग ! इस बारे में ज़्यादातर लोग कितना जानते है? शायद ये कि जो लोग टैक्स नहीं देते हैं उनके यहाँ ये लोग छापा मारते हैं? यही न? फिल्मों से लेकर हर किताबों तक ये विभाग ऐसे ही दिखाया जाता है. लेकिन इनकम टैक्स की कार्रवाई केवल रेड तक ही सीमित नहीं है. कभी कभी तो रेड सबसे बाद का एक्शन होता है. इनकम टैक्स विभाग सर्वे भी किया करता है. क्या होता है सर्वे? और रेड से ये किस तरह से अलग होता है – सुनिए ‘ज्ञान-ध्यान’ के लेटेस्ट एपिसोड में.
साउंड मिक्सिंग- सौरभ कुकरेती