मोरक्को में आए भूकंप में ताश के पत्तों की तरह घर ढह गए. करीब 3 हजार मौतें इसी वजह से हुईं. बार-बार टिकाऊ मकान बनवाने की बात की जाती हैं. तो इसका प्रोसेस क्या होता है, कितने खर्च में बनता है भूकंपरोधी मकान? सुनिए ज्ञान ध्यान पॉडकास्ट में.
कैसे पहचानें कि कोई वीडियो फेक है या रियल?: ज्ञान ध्यान, Ep 850