scorecardresearch
 
Advertisement
स्पेस से लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट्स को 'नॉर्मल' होने में कितना समय लगता है?: ज्ञान ध्यान

स्पेस से लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट्स को 'नॉर्मल' होने में कितना समय लगता है?: ज्ञान ध्यान

अंतरिक्ष से लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट्स के शरीर और दिमाग को पृथ्वी के माहौल के अनुरूप ढलने में समय लगता है. माइक्रोग्रैविटी में महीनों बिताने के कारण उनकी हड्डियां, मांसपेशियां और संतुलन प्रणाली प्रभावित होती हैं. एस्ट्रोनॉट्स को नॉर्मल होने और रोज़मर्रा की गतिविधियों में सहज होने में आमतौर पर कुछ हफ्तों से लेकर महीनों तक का समय लग जाता है, वापस आने के बाद अंतरिक्ष यात्रियों को और क्या-क्या समस्या आती है, सुनिए 'ज्ञान ध्यान' में.

रिसर्च- प्रांजली गुप्ता
साउंड मिक्स- रोहन भारती

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान