क्या आप जानते हैं बालों का भी काफी बड़ा व्यापार होता है और सिर के एक किलो बाल भी महंगे भाव में बिकते हैं. मंदिरों से लेकर घरों से टूटे हुए बालों को विदेश में बेचा जाता है और इसका भी एक बिजनेस सेक्टर है. किस तरह से इसका व्यापार होता है और टूटे हुए बालों का क्या किया जाता है. सुनिए ज्ञान ध्यान में.
कैसे पहचानें कि कोई वीडियो फेक है या रियल?: ज्ञान ध्यान, Ep 850