scorecardresearch
 
Advertisement
घास-मिट्टी के पैड्स से लेकर मॉडर्न सैनिटेरी पैड्स तक के सफर में कितनी चुनौतियां थीं?: ज्ञान ध्यान, 794

घास-मिट्टी के पैड्स से लेकर मॉडर्न सैनिटेरी पैड्स तक के सफर में कितनी चुनौतियां थीं?: ज्ञान ध्यान, 794

शुरुवाती पढ़ाई में सब को पीरियड्स के बारे में बताया जाता है. हमनें पढ़ा था कि पीरियड्स या हिन्दी भाषा में जिसे महावारी कहा जाता है , किसी भी महिला के जीवन में होने वाली एक नैचुरल या बायोलॉजिकल प्रक्रिया है. पीरियड्स के समय लड़कियां या महिलाएं आम तौर पर पैड्स का इस्तेमाल करती है. बाज़ार में अलग - अलग कंपनियों के पैड्स आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैनिटेरी पैड्स का बनना और इसके इस्तेमाल के पीछे एक कहानी जुड़ी हुई है. इसकी शुरुआत कैसे हुई, किसने इसे इजाद किया और इसकी शुरुआती शक्ल कैसी थी. आपको इन्हीं सवालों से रूबरू करवाएंगे, आज के ज्ञान ध्यान के इस एपिसोड में रोहित अनिल त्रिपाठी से.  

प्रोड्यूसर: चेतना काला 
साउन्ड मिक्स: सचिन द्विवेदी 

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान