scorecardresearch
 
Advertisement
सुपरमार्केट, हाईपर मार्किट और डिपार्टमेंटल स्टोर का अंतर समझिए: ज्ञान-ध्यान, Ep 509

सुपरमार्केट, हाईपर मार्किट और डिपार्टमेंटल स्टोर का अंतर समझिए: ज्ञान-ध्यान, Ep 509

बेचना या खरीदना बेसिकली जरूरी चीजों के बिजनेस का एक अच्छा तरीका है. आप के पास कोई चीज है तो अप प्रॉफ़िट के साथ उसकी सेल करते हैं. वक्त के साथ अब ये बड़ा बिजनेस बन गया है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहाँ जाते हैं, आप दुकानों को अलग अलग नामों से बुलाते हैं.कभी ये सुनने में आता है कि ये डिपार्टमेंटल स्टोर है. कभी आप सुपरमार्केट जाते हैं. इन दोनों के अलावा आपने हाइपरमार्केट का नाम भी सुना होगा. लेकिन सवाल ये है कि इन अलग अलग नामों के पीछे की वजहें क्या हैं. इन अलग अलग जगहों के बीच अंतर क्या है. सुनिए आज के ‘ज्ञान-ध्यान’ में.  

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान