मौत एक शाश्वत सत्य है और इससे आजतक न कोई बच पाया है, न आगे कोई बच पाएगा. लेकिन मौत के बाद दान की गई शरीर का क्या होता है? डोनेट की गई डेड बॉडी का अंतिम संस्कार होता है या नहीं, देहदान करने की प्रक्रिया क्या है, कौन लोग बॉडी डोनेट कर सकते हैं और कौन नहीं? ऐसे सभी सवालों के जवाब, सुनिए 'ज्ञान ध्यान' के इस एपिसोड में कुमार केशव से.
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत