scorecardresearch
 
Advertisement
कौन होते हैं अटॉर्नी जनरल जो कोर्ट में रखते हैं सरकार का पक्ष?: ज्ञान ध्यान, Ep 549

कौन होते हैं अटॉर्नी जनरल जो कोर्ट में रखते हैं सरकार का पक्ष?: ज्ञान ध्यान, Ep 549

सितंबर 2022 में ये ऐलान किया गया कि  मुकुल रोहतगी देश के अगले सॉलिसिटर जनरल होंगे. केके वेणुगोपाल अब तक ये पद संभाल रहे थे. मुकुल रोहतगी इससे पहले 2014 से 2017 तक अटॉर्नी जनरल का पद संभाल चुके हैं. जून 2017 मेंउन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अटॉर्नी जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया था. कभी अटार्नी जनरल को चर्चा में देख के , खबरों में सुन के पढ़ के आपने ये नहीं सोचा कि आख़िर ये अटॉर्नी जनरल होते कौन हैं, काम क्या होता है इनका और इनकी नियुक्ति कैसे होती है? सुनिए 'ज्ञान-ध्यान' में सूरज कुमार से

प्रड्यूस- रोहित त्रिपाठी
साउंड मिक्सिंग- नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow ज्ञान ध्यान