जब भी कोई वारदात होती है, तो उसके सभी पहलुओ की जांच करने में सबसे ज़्यादा मददगार होती है, फ़ोरेंसिक रिपोर्ट. लेकिन कैसे ये जांच की जाती है? रिपोर्ट तैयार होने के बाद सबसे पहले किसके पास जाती है और पूरी प्रक्रिया में कितना समय लगता है? सुनिए आज के ज्ञान ध्यान में अमन गुप्ता के साथ.
रेवड़ी मिठाई का महाभारत और मुग़ल से क्या रिश्ता है?: ज्ञान ध्यान