विंटर डिप्रेशन क्या और क्यों होता है? ये अक्सर ठंड के मौसम में ही क्यों होता है? इसके लक्षण क्या होते हैं और खुद को कैसे सर्दियों में होने वाली उदासी से बचाएं? सुनिए आज के 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू और फोर्टिस हॉस्पिटल मुलुंद में कंसल्टेंट साइकेट्रिस्ट डॉक्टर पारुल टांक की बातचीत.