scorecardresearch
 
Advertisement
Lupus बीमारी, जिसमें सूरज की रौशनी जानलेवा हो सकती है :हेलो डॉक्टर, Ep 158

Lupus बीमारी, जिसमें सूरज की रौशनी जानलेवा हो सकती है :हेलो डॉक्टर, Ep 158

हर साल 10 मई को ‘विश्व ल्यूपस दिवस’ मनाया जाता है. ये एक ऑटोइम्यून डिजीज है, जो बेहद ही गंभीर बीमारी है. शरीर के अलग-अलग हिस्से को प्रभावित करने वाली इस बीमारी के बारे में अभी काफी कम समझ है. हो सकता है कि बहुत लोगों को लुपस हो लेकिन उन्हें इसका पता तभी चलता है जब इसके लक्षण काफी बढ़ जाते हैं. ये लक्षण सामान्य होते हैं लेकिन थोड़ी सी भी देरी जानलेवा साबित हो सकती है. हेलो डॉक्टर के इस एपिसोड में सुनिए इस बीमारी के बारे में सब कुछ, कैसे होता है, किन्हें सबसे ज्यादा रिस्क रहता है, लक्षण कैसे होते हैं, महिलाएं क्यों इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित रहती है? इस पर बातचीत की है ख़ुशबू कुमार और AIIMS में Rheumatologist डॉक्टर उमा कुमार ने.

प्राड्यूसर: ख़ुशबू कुमार
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी.

Advertisement
Listen and follow हेलो डॉक्टर