हर साल 10 मई को ‘विश्व ल्यूपस दिवस’ मनाया जाता है. ये एक ऑटोइम्यून डिजीज है, जो बेहद ही गंभीर बीमारी है. शरीर के अलग-अलग हिस्से को प्रभावित करने वाली इस बीमारी के बारे में अभी काफी कम समझ है. हो सकता है कि बहुत लोगों को लुपस हो लेकिन उन्हें इसका पता तभी चलता है जब इसके लक्षण काफी बढ़ जाते हैं. ये लक्षण सामान्य होते हैं लेकिन थोड़ी सी भी देरी जानलेवा साबित हो सकती है. हेलो डॉक्टर के इस एपिसोड में सुनिए इस बीमारी के बारे में सब कुछ, कैसे होता है, किन्हें सबसे ज्यादा रिस्क रहता है, लक्षण कैसे होते हैं, महिलाएं क्यों इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित रहती है? इस पर बातचीत की है ख़ुशबू कुमार और AIIMS में Rheumatologist डॉक्टर उमा कुमार ने.
प्राड्यूसर: ख़ुशबू कुमार
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी.
दिल की बीमारी से पहले शरीर क्या संकेत देता है?: हेलो डॉक्टर, Ep 178
चैन की नींद सोने के ये नुस्ख़े बहुत कारगर हैं: हेलो डॉक्टर, Ep 175
कान की सफाई में कहीं कान से ना हाथ धो बैठें!: हेलो डॉक्टर, Ep 174
दांत में सड़न, दर्द, पीलेपन से छुटकारा चाहिए तो ये सुनें: हेलो डॉक्टर, Ep 173