भारत में बेचे जा रहे सैनिटरी पैड्स में ज़हरीले केमिकल हैं जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकते हैं. आपको पैड्स खरीदते वक़्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, साफ़ सफाई का सही तरीक़ा क्या है और लापरवाही की वजह से किन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू और फोर्टिस हॉस्पिटल में गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर नेहा बोथरा की बातचीत.
आंखें कमज़ोर हो जाने की असल वजहें ये हैं : हेलो डॉक्टर, Ep 145
सर्दियों में हार्ट अटैक के केस क्यों बढ़ जाते हैं? : हेलो डॉक्टर, Ep 141