scorecardresearch
 
यदि आप ध्यान से पैड्स नहीं खरीदेंगी तो किन खतरों की ज़द में हैंः हैलो डॉक्टर, Ep 135

यदि आप ध्यान से पैड्स नहीं खरीदेंगी तो किन खतरों की ज़द में हैंः हैलो डॉक्टर, Ep 135

भारत में बेचे जा रहे सैनिटरी पैड्स में ज़हरीले केमिकल हैं जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकते हैं. आपको पैड्स खरीदते वक़्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, साफ़ सफाई का सही तरीक़ा क्या है और लापरवाही की वजह से किन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू और फोर्टिस हॉस्पिटल में गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर नेहा बोथरा की बातचीत. 

Listen and follow हेलो डॉक्टर