किसी भी मौसम में हाथ पैर से ज़्यादा पसीना निकलना हाइपरहाइड्रोसिस नाम की बीमारी की ओर इशारा करता है. तो ये बीमारी क्या है? इससे क्या जोखिम हो सकते हैं? और हाथ पैर से ज़्यादा पसीना निकलने पर क्या करें? सुनिए ‘हेलो डॉक्टर’ के इस एपिसोड में प्रतीक वाघमारे और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ विदुषी जैन की बातचीत.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.
आपका लिवर खतरे में है? शराब से खराब लिवर को कैसे रखें फिट? : हेलो डॉक्टर
गठिया की समस्या में Chiropractor की चट-चट कितनी कारगर?: हेलो डॉक्टर
Gym और Diet के अलावा इस तरह से भी होता है मोटापा कम!: हेलो डॉक्टर