आमतौर पर लोग खुद को बीमारियों से दूर रखने के लिए इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाना चाहते हैं, लेकिन इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाने से भी पहले बेहद ज़रूरी है अपने गट हेल्थ पर ध्यान देना. और गर्मियों में तो इस पर ध्यान देना सबसे ज़्यादा जरूरी होता है. क्या है गट हेल्थ, कैसे बेहतर बनाया जा सकता है और लापरवाही के क्या नुकसान झेलने पड़ सकते हैं? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू कुमार और डॉक्टर राकेश पटेल से.
लंबी थकान हो सकती है इस लाइलाज बीमारी का संकेत: हेलो डॉक्टर, Ep 159
प्लास्टिक के बॉटल कैसे कर रही है आपको बीमार? : हेलो डॉक्टर, Ep 152