scorecardresearch
 
Advertisement
गर्मी से बरसात तक...कैसे रखें छोटे बच्चों की सेहत का ख्याल: हेलो डॉक्टर, Ep 218

गर्मी से बरसात तक...कैसे रखें छोटे बच्चों की सेहत का ख्याल: हेलो डॉक्टर, Ep 218

भीषण गर्मी और फिर अचानक शुरू हुई बारिश का असर न सिर्फ वातावरण में दिखा बल्कि लोगों की सेहत पर भी पड़ा. एक एडल्ट तो अपनी सेहत का खयाल रखने में फिर सक्षम है लेकिन एक नवजात बच्चा कैसे बताएगा कि उसको बुखार महसूस हो रहा है. इसलिए ये जिम्मेदारी पेरेंट्स के कंधों पर आ जाती है कि वो नवजात बच्चे की देखरेख करें. 'हेलो डॉक्टर' पॉडकास्ट के इस एपिसोड में सुनिए Pediatrician Dr Ashutosh Sinha के साथ कि बदलते मौसम छोटे बच्चों का खयाल कैसे रखा जाए?

साउन्ड मिक्सिंग: कपिल देव सिंह

Advertisement
Listen and follow हेलो डॉक्टर