भीषण गर्मी और फिर अचानक शुरू हुई बारिश का असर न सिर्फ वातावरण में दिखा बल्कि लोगों की सेहत पर भी पड़ा. एक एडल्ट तो अपनी सेहत का खयाल रखने में फिर सक्षम है लेकिन एक नवजात बच्चा कैसे बताएगा कि उसको बुखार महसूस हो रहा है. इसलिए ये जिम्मेदारी पेरेंट्स के कंधों पर आ जाती है कि वो नवजात बच्चे की देखरेख करें. 'हेलो डॉक्टर' पॉडकास्ट के इस एपिसोड में सुनिए Pediatrician Dr Ashutosh Sinha के साथ कि बदलते मौसम छोटे बच्चों का खयाल कैसे रखा जाए?
साउन्ड मिक्सिंग: कपिल देव सिंह
आपका लिवर खतरे में है? शराब से खराब लिवर को कैसे रखें फिट? : हेलो डॉक्टर
गठिया की समस्या में Chiropractor की चट-चट कितनी कारगर?: हेलो डॉक्टर
Gym और Diet के अलावा इस तरह से भी होता है मोटापा कम!: हेलो डॉक्टर