नाखून अगर सफ़ेद, पीले या फिर नीले हो रहे हैं तो ये किन बीमारयों की तरफ इशारा करता है? कैसे अपने नाखूनों की देखभाल करें और किन चीज़ों को खाने में शामिल करने से नाख़ून स्वस्थ रहेंगे? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में ख़ुशबू और मणिपाल हॉस्पिटल में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर भावुक मित्तल की बातचीत.
आपका लिवर खतरे में है? शराब से खराब लिवर को कैसे रखें फिट? : हेलो डॉक्टर