मौसमी बदलाव यूं तो कोई बड़ी बात नहीं है, आपके शरीर का नैचुरल प्रोसेस छोटी मोटी चीज़ों से खुद ही निपटने में सक्षम होता हैं. लेकिन परेशानी तब आती है जब आप किसी बीमारी से जूझ रहे होते हैं. इन्हीं बीमारियों में सबके कान खड़े कर देने वाली एक बीमारी है अस्थमा. अस्थमा के मरीज़ों को अक्सर मौसमी बदलावों के कारण सांस लेने में दिक्कत, खांसी और चेस्ट पेन की शिकायत होती है. तो मौसमी बदलावों के दौरान अस्थमा और इस बीमारी पर एक इन-डेप्थ बातचीत सुनिए हेलो डॉक्टर पॉडकास्ट में चेतना काला और मनिपाल हॉस्पिटल में Pulmonologist डॉक्टर पीयूष गोयाल के साथ.
प्रड्यूसर: चेतना काला
साउन्ड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी