बालों में जूं हो जाना एक आम समस्या है. लेकिन इसका स्थायी इलाज भी है. तो कैसे पता करें कि आपके बालों में जूं हो गई है? जूं आती कहां से है? और कैसे कुछ दिनों में जूं से छुटकारा पाया जा सकता है? सुनिए 'हेलो डॉक्टर' के इस एपिसोड में प्रतीक वाघमारे और डर्मिटोलॉजिस्ट डॉ नेहा सोरी से.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.