scorecardresearch
 
Advertisement
इंदिरा गांधी का ब्लैक टाइगर पाकिस्तान की जेल में क्यों सड़ता रहा?: Crime Branch

इंदिरा गांधी का ब्लैक टाइगर पाकिस्तान की जेल में क्यों सड़ता रहा?: Crime Branch

26 जनवरी के मौके पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. हर साल कई भारतीयों को देश के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने पर सम्मान मिलता है. लेकिन इतिहास में ऐसे भी कई गुमनाम चेहरे हैं, जिन्होंने भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी और हम आज उनका नाम तक नहीं जानते. आज की कहानी ऐसे ही एक देशभक्त की. एक ऐसा जासूस, जिसने पाकिस्तान में रहकर न सिर्फ़ जासूसी की, बल्कि वहां की सेना में मेजर के पद तक पहुंचा. उसने पड़ोसी मुल्क से जुड़ी कई अहम और गोपनीय जानकारियां भारत तक पहुंचाईं. आज क्राइम ब्रांच के इस ख़ास एपिसोड में हम आपको R&AW के उस एजेंट की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिसे आज भी भारत के सबसे बेहतरीन जासूसों में गिना जाता है, जिसकी जांबाज़ी से प्रभावित होकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उसे नाम दिया - ब्लैक टाइगर. इस एपिसोड में अरविंद ओझा के साथ सुनिए, कहानी रविंद्र कौशिक की.

प्रड्यूस - माज़ सिद्दीक़ी
साउंड मिक्सिंग -  अमन पाल

Advertisement
Listen and follow क्राइम ब्रांच