
ज़िले हैदर पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और क्राइम रिपोर्टर हैं, जिन्होंने कराची की सड़कों पर आतंक, गैंगवार और पुलिस ऑपरेशनों को बेहद करीब से देखा है. वे उन चुनिंदा पत्रकारों में शामिल हैं, जो दिग्गज पुलिस अफसर चौधरी असलम के साथ कई हाई-रिस्क ऑपरेशनों के दौरान मौजूद रहे.चौधरी असलम वही नाम हैं, जिनकी ज़िंदगी से प्रेरित होकर बॉलीवुड फिल्म धुरंधर बनाई गई है, जिसमें संजय दत्त उनका किरदार निभा रहे हैं. ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में पड़ोसी मुल्क से ज़िले हैदर हमारे मेहमान हैं. क्राइम जर्नलिस्ट अरविंद ओझा ने ज़िले हैदर से वे सभी सवाल पूछे हैं, जिनके जवाब आपको फिल्म धुरंधर में नहीं मिलेंगे.
Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : अमन पाल

बिहार में जातियों का झगड़ा कैसे खूनी खेल में बदल गया?: Crime Branch