दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में फर्जी दूतावास का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां एक शख्स ने एक कोठी में अवैध दूतावास खोल रखा था. हैरानी की बात यह है कि आरोपी खुद को ऐसे देशों का एंबेसडर बता रहा था, जो वजूद में ही नहीं हैं. सुनिए पूरी ख़बर 'भौंचक' में.
लोगों ने लिखा "कोर्ट में अपना पक्ष खुद रखेंगे डोगेश भाई" | भौंचक
वन विभाग उसे ढूंढ रहा था लेकिन वो भैंसों के हाथ लग गया | भौंचक